बिहार में बीघा क्या है, जानें इससे कैसे मापी जाती है जमीन

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोग अक्सर बीघा के बारे में सुनते हैं। लेकिन लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती हैं की आखिर बीघा क्या हैं और बीघा से जमीन कैसे मापी जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से।

बिहार भू-विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में बीघा पारंपरिक भूमि की माप की इकाई है। बिहार के साथ साथ देश के कई राज्यों में भी जमीन नापने के लिए बीघा का इस्तेमाल किया जाता हैं। लोग बोल चाल में इसका इस्तेमाल करते हैं।

खबर के मुताबिक बिहार में एक बीघा जमीन 27220 स्क्वेयर फीट को कहते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 27000 स्क्वेयर फीट जमीन को एक बीघा कहा जाता हैं। जबकि असम में 14400 स्क्वेयर फीट को एक बीघा कहा जाता हैं। इस तरह से हर राज्य में बीघा अलग-अलग होता हैं।

आपको बता दें की एक एकड़ में 1.62 बीघा जमीन होता हैं। जबकि एक हेक्टेयर में 4 बीघा जमीन होता हैं। इस तरह से बिहार में जमीन को मापा जाता हैं। 

0 comments:

Post a Comment