न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा हैं। इस संकट को दूर करने के लिए सीएम योगी फैसले पर फैसले ले रहे हैं ताकि उत्तर प्रदेश को कोरोना महामारी से बचाया जा सके। साथ ही साथ लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।
सीएम योगी का 7 फरमान, उत्तर प्रदेश में हुआ लागू।
1 .सीएम योगी ने आदेश दिया है की कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे को तेजी के साथ किया जाये।
2 .सीएम योगी ने लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और शाहजहांपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
3 .उत्तर प्रदेश के सभी बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगी। इस दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
4 .सीएम योगी ने कहा की राज्य में प्रत्येक शनिवार और रविवार को स्वच्छता, सेनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का विशेष अभियान संचालित किया जायेगा।
5 .सीएम जिलाधिकारियों को बाजारों की साप्ताहिक बन्दी सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।
6 .उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक बन्दी के दौरान नियम तोड़ने वालों पर जिला प्रशासन कानूनी कारवाई करेगी।
7 .मास्क लगाना हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य हैं। बिना मास्क के लोगों को सख्त कारवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment