न्यूज डेस्क: बिहार में चुनाव आने वाला हैं और चुनाव से पहले नीतीश सरकार बिहार के नियोजित शिक्षकों पर मेहरबान नजर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश ने ऐलान किया हैं की बिहार में नौकरी करने वाले नियोजित शिक्षक नियोजित नहीं बल्कि स्थाई हैं। वो सामान्य शिक्षकों की तरह तय अबधि तक नौकरी करते रहेंगे।
सीएम नीतीश कुमार ने साढ़े तीन लाख शिक्षकों को खुश करने की कोशिश करते हुए कहा की बिहार में शिक्षक नियोजित नहीं हैं । यह सब मीडिया की उपज है। यहां पढ़ाने वाली सभी शिक्षक स्थाई और एक समान हैं। इनमे कोई अंतर नहीं हैं।
आपको बता दें की उनके भाषण के बाद पटना शिक्षा कार्यालय की तरफ से पत्र जारी किया गया हैं। इस पत्र में कहा गया है कि पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों का पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड की स्व अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है की नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति- प्रोन्नति के संबंध में सेवा शर्त नियमावली 2020 अधिसूचित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment