उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की बंपर बहाली, 25 हजार होगी सैलरी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों को बहुत जल्द अच्छी खबर मिल सकती हैं। क्यों की यूपी सरकार राज्य के पॉलीटेक्निक संस्थानों में एक हजार से ज्यादा शिक्षकों की बहाली करने जा रही हैं। इसको लेकर विभाग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी हैं।

खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 147 राजकीय और 18 अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ताओं के कुल 2417 व प्रधानाचार्य और विभागाध्यक्षों के कुल 365 पद खाली हैं। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।

आपको बता दें की संविदा पर हो रही इस भर्ती में रिटायर प्रिंसिपल, विभागाध्यक्ष और व्याख्याता शिक्षण कार्य कर सकते हैं। उन्हें 25 हजार रुपए हर महीने वेतन दिया जाएगा। इसकी सूची भी तैयार की जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्राविधिक शिक्षा निदेशालय प्रदेश भर के पॉलीटेक्निक संस्थानों में भर्ती के लिए डेटा तैयार कर रही हैं।

0 comments:

Post a Comment