बिहार में नलकूप बोरिंग के लिए सरकार दे रही 35 हजार की सब्सिडी

न्यूज डेस्क: बिहार में किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए निजी नलकूप योजना चलाई जा रही हैं। इस योजना के तहत बिहार सरकार किसानों को सब्सिडी दे रही हैं। इसके लिए किसानों को बिहार सरकार की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना हैं।

खबर के मुताबिक नलकूप लगाने पर 15 से 53 हजार तक सब्सिडी देने का प्रावधान सरकार की ओर से किया गया हैं। आपको बता दें की बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रवधान भी किया गया हैं। बिहार में बहुत से किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत शैलो नलकूप के बोरिंग के लिए 100 रुपया प्रति फीट की दर से अधिकतम 15 हजार तक अनुदान दिया जाएगा। वहीं मध्यम गहराई के नलकूप बोरिंग के लिए 182 रुपया प्रति फीट की दर से अधिकतम 35 हजार अनुदान मिलेगा। वहीं 230 फीट से अधिक बोरिंग कराने वाले किसानों को लगभग 35 हजार रुपया का अनुदान मिलेगा। 

आधिकारिक वेबसाइट : http://minorirrigation.bihar.gov.in/bsnny/
अगर आप  नलकूप बोरिंग के लिए अनुदान लेना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment