5G से कितना तेज होगा इंटरनेट, जानकर घूम जायेगा दिमाग

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में पूरी दुनिया 5G का ट्रायल कर रही हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है की इस 5G इंटरनेट से क्या फायदा होगा और इसे आ जानें के बाद इंटरनेट की स्पीड कितनी होगी। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से।

मिली जानकारी के अनुसार 5जी के साथ डाटा नेटवर्क स्पीड 2 से 20 जीबी प्रति सेकेंड तक होने की उम्मीद है। इससे आप कोई भी HD फिल्म जो अभी 20 मिनट में डाउनलोड करते है वो आप चंद सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे। इससे आपको स्लो इंटरनेट से छुटकारा मिल जायेगा।

अभी दुनिया के 34 देशों के 378 शहरों में ही 5जी इंटरनेट उपलब्ध है। बहुत जल्द भारत में रहने वाले लोग भी 5G इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे। साल 2021 तक भारत में 5G इंटरनेट आने की उम्मीद है। एक रिपोट की मानें तो इससे इंटरनेट की रफ्तार 20 से 100 गुना तेज (1000mbps तक) हो जाएगी। इससे आप बड़े से बड़े डेटा को आसानी से अपलोड, डाउनलोड या ट्रांसफर किया कर सकेंगे।

आपको बता दें की वर्ष 2018 में गुड़गांव में चीनी कंपनी हुवेई ने 5जी इंटरनेट की टेस्टिंग की थी। वहीं कई मोबाइल कंपनियों ने देश में 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है। इससे उम्मीदवार की जा रही है की बहुत जल्द भारत में भी 5G की दस्तक हो सकती है।

0 comments:

Post a Comment