यूपी के अब गांव-गांव में होगा ये काम, किसानों की बल्ले-बल्ले

न्यूज डेस्क: यूपी में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानों के लिए सरकार बड़ा काम करने जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानों को अब उद्योग में जोड़ा जायेगा। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

खबर के अनुसार किसानों को उद्योग से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने वृहद कार्ययोजना तैयार की है जिसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से लेकर कृषि, पशुपालन तथा रेशम समेत कई अन्य विभागों को दिया गया हैं।

आपको बता दें की सरकार डेवेलप्मेन्ट ऑफ माइक्रो इन्टरप्राइजेज इन रूरल एरियाज की मूल अवधारणा के तहत किसानों को उद्यमी बनाएगी। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में राइस मिल, दाल मिल, ऑयल मिल, फ्लोर मिल, मसाला उद्योग, ब्रेड-बिस्कुट, नमकीन, दलिया, सेंवई, पापड़, चटनी, अचार और जेली बनाने के उद्योग लगाए जायेंगे।

वहीं यूपी के ग्रामीण इलाकों में पराली आधारित उद्योग भी लगाए जाएंगे। इससे लोगों को वायु प्रदूषण से भी निजात मिल जायेगा और किसान अपनी पराली को बेचकर मुनाफा कमा सकेंगे। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

0 comments:

Post a Comment