न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों को गांव-मौजा के नक़्शे के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। क्यों की अब गांव में रहने वाले लोग भी घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा गांव-मौजा का नक्शा मंगा सकते हैं। इसके लिए बस उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
खबर के मुताबिक डाक विभाग और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों की भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जय सिंह के साथ हुई बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने एनआईसी को साफ्टवेयर बनाने के निर्देश दे दिये हैं। इसके तहत सभी लोगों को गांव-मौजे का नक्शा आसानी से मिल जायेगा।
आपको बता दें की आनलाइन आवेदन करने के 72 घंटे में नक्शा प्राप्त होगा। नक्शा शुल्क (150 रु प्रति शीट ) और 75 रुपये के डाक खर्च (20 रु़ पैकिंग, 55 रु. स्पीड पोस्ट ) पर अपने घर मंगा सकेंगे। यह प्रक्रिया बहुत आसान होने वाली हैं।
अगर आप फ्री नक्शा देखना चाहते हैं तो आप http://bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha पर जा कर अपने गांव का नक्शा देख सकते हैं। इस नक़्शे को डाउनलोड भी कर सकते हैं। आपसे किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जायेगा।

0 comments:
Post a Comment