तीन चीजों पर निर्भर करती है बच्चों की सफलता, जानिए ज्योतिष उपाये

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में सभी लोग चाहते हैं की उनके बच्चों को हर कार्य में सफलता प्राप्त हो, लेकिन बच्चों की कुंडली में कुछ ऐसे दोष उत्पन हो जाता हैं। जिससे उन्हें पूर्ण सफलता नहीं मिलती हैं और उनके जीवन में सिर्फ असफलता आती हैं।

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो बच्चों की सफलता तीन चीजों पर निर्भर करती है- स्वास्थ्य, शिक्षा और उनका करियर। अगर ये तीनो चीजे ठीक हो तो उनके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती है और वो एक सफल लाइफ एन्जॉय करते हैं।

आपको बता दें की बच्चों का स्वास्थ्य शनि से, करियर बृहस्पति से और शिक्षा सूर्य से मिलती है। आम तौर पर केवल सूर्य का मजबूत होना बच्चे को औसत दर्जे की सफलता देता है। इसलिए बच्चों की कुंडली में सूर्य और बृहस्पति दोनों को मजबूत होनी चाहिए। इससे कम समय में ही ज्यादा सफलता प्राप्त होती हैं।

ज्योतिष उपाय से मिलेगी सफलता।
1 .रविवार को व्रत रखें।
2 .बृहस्पति की पूजा करें।
3 .गायत्री मंत्र का जाप करें।
4 .घर में श्री कृष्ण की तस्वीर रखें।
5 .ॐ रं रवये नमः या ॐ घृणी सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें।
6 .बंदर, पहाड़ी गाय या कपिला गाय को भोजन कराएं।

0 comments:

Post a Comment