न्यूज डेस्क: शास्त्रों के अनुसार नए घर में गृह प्रवेश करना ज़रूरी माना जाता हैं। इससे घरों में सकारात्मक शक्तियों का वास होता हैं और घरों में सुख, शांति और समृद्धि आती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की नवंबर और दिसंबर महीने में गृह प्रवेश करने के शुभ तारीख कौन सी हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
नवंबर 2020 में गृह प्रवेश की तारीखें (कार्तिक):
19 नवंबर 2020
25 नवंबर 2020
30 नवंबर 2020
दिसंबर 2020 में गृह प्रवेश की तारीखें (मार्गशीष, पौष):
10 दिसंबर 2020
16 दिसंबर 2020
23 दिसंबर 2020
गृह प्रवेश करने के फायदे।
1 .गृह प्रवेश समारोह से घर में रहने वालों के लिए खुशहाली और समृद्धि आती है।
2 .गृह प्रवेश से घर में बरकत आती हैं।
3 .गृह प्रवेश करने से घर में कोई कष्ट नहीं आता हैं। साथ ही साथ घर में देवी-देवताओं का वास होता हैं।
0 comments:
Post a Comment