प्राइवेट स्कूलों में शिक्षकों की बंपर छंटनी शुरू, कई लोगों की गई नौकरी

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के कारण देश में मार्च महीने से सभी स्कूल बंद हैं। जिसके कारण प्राइवेट स्कूलों पर आर्थिक संकट मडराने लगा हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर यूपी के लखनऊ से आ रही हैं। यहां प्राइवेट स्कूलों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की छंटनी शुरू हो गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के निजी स्कूलों में शिक्षकों की बंपर छंटनी हो रही हैं। छोटे से लेकर बड़े और कई नामचीन स्कूलों में भी शिक्षकों की छंटनी की जा रही हैं। इन स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर बेरोजगार हो रहे हैं और उनकी नौकरी जा रही हैं।

आपको बता दें की निजी स्कूल प्रबंधनों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। हालांकि शिक्षकों को ये भरोसा दिलाया जा रहा हैं की जब हालात सामान्य होंगे और बच्चे स्कूल आएंगे तब बुला लिया जाएगा और उन्हें नौकरी वापस मिल जाएगी।

खबर के मुताबिक कई स्कूल प्रबंधनों का कहना है की फीस ना मिलने के कारण टीचरों की छंटनी की जा रही हैं। तो वहीं कुछ प्राइवेट स्कूल अप्रैल महीने से ही शिक्षकों को वेतन नहीं दे रहे हैं। जिससे इनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment