न्यूज डेस्क: झारखंड में बस से यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की आज से झारखंड में बस सेवा शुरू होने जा रही हैं। यात्री कोरोना गाइडलाईन के नियमों को पालन करते हुए बस से यात्रा कर सकते हैं। यात्रा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन सिंह व रांची बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ष्ण मोहन सिंह ने कहा है की जब तक कोविड-19 की गाइड लाइन प्रभावी रहेगी, तब तक यात्रियों से दोगुना किराया लिया जायेगा।
रांची से नॉन एसी का नया भाड़ा
साहिबगंज तक "750 रूपये
दुमका तक 600 रूपये
सिमडेगा तक 360 रूपये
गुमला तक 180 रूपये
रामगढ़ तक "80 रूपये
बोकारो तक "320 रूपये
गोड्डा तक "700 रूपये
पाकुड़ तक "650 रूपये
देवघर तक "500 रूपये
टाटा तक 360 रूपये
धनबाद तक "360 रूपये
हजारीबाग तक "220 रूपये
पलामू तक "350 रूपये
लोहरदगा तक "120 रूपये
गढ़वा तक "400 रूपये
रांची से एसी बसों का नया भाड़ा
हजारीबाग तक 280 रूपये
टाटा तक 500 रूपये
धनबाद तक "540 रूपये
बोकारो तक "500 रूपये
गढ़वा तक "500 रूपये
गिरिडीह तक "600 रूपये।
0 comments:
Post a Comment