न्यूज डेस्क: कश्मीर के मुद्दे पर पूरी दुनिया में ढिंढोरा पीटने वाले पाकिस्तान को भारत ने एक बार फिर ललकारा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संबोधन का भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बहिस्कार कर दिया। साथ ही साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को झूठा करार दिया।
दरअसल इमरान खान एक बार फिर कश्मीर के मुद्दे पर पूरी दुनिया से झूठ पर झूठ बोल रहे थे। जिसका भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जबरदस्त जवाब दिया हैं। जिससे पाकिस्तान एक बार फिर पूरी दुनिया में बेनकाब हो गया हैं।
खबर के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में शनिवार को राइट टू रिप्लाई के दौरान इंडिया मिशन के फर्स्ट सेक्रेट्री मिजितो विनितो ने कहा कि कश्मीर पर अब सिर्फ पीओके की ही चर्चा बची है और पाकिस्तान इस अवैध कब्जे को खाली करे। भारत की इस ललकार से पाकिस्तान फिर बेचैन हो गया हैं, क्यों की ये ललकार दुनिया की सबसे बड़ी सभा संयुक्त राष्ट्र में हुई हैं।
बता दें की भारत की ओर से पाकिस्तान को जवाब देते हुए मिजितो विनितो ने कहा, 'पाकिस्तान के नेता ने आज कहा कि ऐसे लोग जो नफरत और हिंसा फैलाने का काम करते हैं, उन्हें गैर-कानूनी घोषित कर देना चाहिए। मगर उन्होंने जब ऐसा कहा तो हमें काफी हैरानी हुई, क्या वह खुद का ही जिक्र कर रहे थे। भारत की ओर से कही गई ये बाते पाकिस्तान को जरूर परेशान कर रही होगी।

0 comments:
Post a Comment