बिहार में अब हर रोज खुलेंगी दुकानें, दिशा निर्देश हुआ जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ाया गया हैं। इस लॉकडाउन में लोगों को सबसे बड़ी राहत दी गई हैं। बिहार में अब हर रोज दुकानें खुल सकेगी।

खबर के मुताबिक दिन के हिसाब से दूकान खोलने की बारी तय की गई हैं।  दुकानों और प्रतिष्ठानों को सुबह 6 से दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। कौन सी दुकाने किस दिन खुलेगी इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को सोपी गई हैं।

बता दें की इस लॉकडाउन के दौरान राशन, फल-सब्जी, दूध, मछली, मांस, पीडीएस, बीज, खाद, कीटनाशक और कृषि से जुड़े यंत्रों की बिक्री करने वाली सभी दुकानों को खोलने की मंजूरी दी गई हैं। अब लोग 2 बड़े तक दुकानों से खरीदारी कर सकते हैं।

पटना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को पॉर्लर, सैलून, फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल सामान, पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप एवं बैटरी की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई हैं। वहीं मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को कपड़ा, बर्तन, सोना-चांदी, जूता-चप्पल, सीमेंट, बालू आदि की दुकाने खोलने की इजाजत दी गई हैं।

0 comments:

Post a Comment