खबर के अनुसार मंगलवार को बिहार के पटना, मोतिहारी, गोपालगंज, सीतामढ़ी और नालंदा में 10 लोगों की जान वज्रपात से गई हैं। वहीं सोमवार को भी राज्य के अन्य जिलों में 12 लोगों की जान वज्रपात से गई थी। इसलिए लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत हैं।
बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत, यहां जानें सभी का नाम।
1 .गोपालगंज जिले के उच्चका गांव थाना क्षेत्र में अचानक वज्रपात की घटना में मंटू सिंह (40) और राजबली सिंह (42) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि शिवधारी महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।
2 .पूर्वी च़ंपारण जिले के सपही दाऊदनगर गांव में वज्रपात से झलही खातून (50) और उसकी पुत्री मोमना खातून (12) की मौत हो गई जबकि। सभी पांच घायल लोगों को ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर कान्ही टोला निवासी मयंकेश्वर राम की पत्नी फुलझरी देवी (50) की वज्रपात से झुलसकर मौत हो गई।
3 .सीतामढ़ी और नालंदा जिले में एक-एक लोगों ने वज्रपात से जान गवाई हैं।
4 .पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित बेलछी थाना के मस्सथू गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में 32 वर्षीय मंटू राम और 34 वर्षीय सुभाष ठाकुर आ गए। उसी समय बिजली की चपेट में तीन लोग आ गए, जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक का इलाज चल रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment