बिहार: उमंग एप पर मिलेगी सभी योजनाओं की जानकारी

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की चलने वाली सभी योजनाओं की जानकारी उमंग एप पर मिलेगी। इसको लेकर विभाग स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी हैं।

खबर के अनुसार बिहार में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। लेकिन लोगों को सभी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती हैं। जिसके कारण लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। 

इसी को देखते हुए सरकार ने सभी योजनाओं को उमंग एप पर जारी करने को कहा हैं ताकि राज्य में रहने वाले लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। बता दें की बिहार में सरकार के द्वारा पेंशन, छात्रवृत्ति, साइकिल, पोशाक, फसल मुआवजा समेत कुल 38 योजनाएं चलती हैं।

अब बिहारवासी उमंग एप के द्वारा राज्य में चलने वाली सभी योजनाओं के बारे में जान सकते हैं और तय समय पर उस योजना का लाभ भी उठा सकते हैं। इससे लोगों को काफी फायदा होगा और नई योजनाओं की भी जानकारी मिलती रहेगी।

0 comments:

Post a Comment