ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के 27 जिलों में 10 से भी कम मरीज मिले हैं। जबकि पांच जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले हैं। ये बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छा संकेत माना जा रहा हैं। इससे लोगों की परेशानियां भी कम हो रही हैं।
जानकारों की मानें तो बिहार में तेजी से हो रहे टीकाकरण के कारण संक्रमण और मृत्यु दर दोनों में कमी देखि जा रही हैं। आपको बता दें की पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में 190 लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई हैं। जबकि दो लोगों की मौत हुई हैं।
बिहार में 99 प्रतिशत खत्म हुआ कोरोना, जानें अपने जिले का हाल
सीवान में 3 और समस्तीपुर में 6 नये कोरोना मरीज मिले हैं।
कटिहार, मुंगेर में 7-7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
अरवल, सुपौल, सारण, वैशाली में 5-5 नए कोरोना मरीज मिले।
बांका, भोजपुर, मधुबनी व रोहतास में 1-1 कोरोना मरीज मिले।
भागलपुर, किशनगंज में 8-8 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
दरभंगा, मधेपुरा और पूर्वी चंपारण में 9-9 कोरोना मरीज मिले।
अररिया, गया, गोपालगंज व शिवहर में 4-4 कोरोना मरीज मिले।
जमुई, खगड़िया, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, सीतामढ़ी में 2-2 कोरोना मरीज मिले।
आपको बता दें की बिहार के जहांनाबाद, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, पश्चिमी चंपारण में पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले हैं।
0 comments:
Post a Comment