खबर के अनुसार बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड ने बिहिया से दानवार तक 54 किलोमीटर लंबे सड़क एनएच-102 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया हैं। इससे लोगों को तेज पहुंच के साथ यातायात की आवाजाही में भी सुविधा मिलेगी।
बता दें की बिहार की ये नई सड़क बिहिया से जगदीशपुर, जितौरा बाजार, ओझावलिया मोड़, पीरो, फतेहपुर, कुर्मुरी, सिक्राटा और मुफ्ती बाजार से होते हुए निकली हैं। इस सड़क के निर्माण होने से इन इलाकों के लोगों को सबसे बड़ा लाभ मिलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर जिला प्रशासन ने भी इस सड़क को चौड़ा करने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है। इस जिले के लोगों को भी इस सड़क से काफी सुविधा प्राप्त होगा। इन इलाकों में रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।
0 comments:
Post a Comment