बिहार के सभी 38 जिलों में सौ के पार पहुंचा पेट्रोल

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार के सभी 38 जिलों में पेट्रोल के दाम सौ के पार पहुंच गया हैं। इससे आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं तथा लोगों को पेट्रोल के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।

खबर के अनुसार बिहार का एक मात्र जिला बेगूसराय में पेट्रोल सौ रुपये के नीचे था। लेकिन रविवार को यहां भी पेट्रोल सौ के पार पहुंच गया हैं। बिहार में पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम आदमी में काफी गुस्सा देखा जा रहा हैं।

आपको बता दें की बिहार में लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। राज्य के किशनगंज, जमुई, मुंगेर, अररिया, पश्चिम चंपारण जिले में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा हैं। इन जिलों में रहने वाले लोगों को पेट्रोल के लिए सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।

इन जिलों में सबसे महंगा पेट्रोल।

किशनगंज जिले में पेट्रोल 102.46 रुपये लीटर।

जमुई जिले में पेट्रोल 102.30 रुपये लीटर।

मुंगेर जिले में पेट्रोल 102.21 रुपये लीटर।

अररिया जिले में पेट्रोल 102.19 रुपये लीटर।

पश्चिमी चंपारण जिले में पेट्रोल 102.12 रुपये लीटर।

0 comments:

Post a Comment