पटना जिले के इन पंचायतों में नहीं होगा चुनाव, यहां देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना जिले के कुछ पंचायतों में चुनाव नहीं कराएंगे जाएंगे। इसको लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। क्यों की इन पंचायतों के कुछ इलाकों में नगर निगम में शामिल किया गया हैं।

खबर के अनुसार पटना जिले में 207 वार्ड सदस्य, 207 पंच, 13 सरपंच, 13 मुखिया तथा 22 पंचायत समिति सदस्य के क्षेत्रों का नगर पंचायत और नगर परिषद में विलय किया गया हैं। जिसके कारण यहां इन पदों पर पंचायत का चुनाव नहीं कराया जायेगा।

पटना जिले के इन पंचायतों में नहीं होगा चुनाव, यहां देखें लिस्ट

1 .मसौढ़ी प्रखंड के भदौरा में पंचायत चुनाव नहीं होंगे। 

2 .धनरुआ प्रखंड के बरनी में पंचायत चुनाव नहीं होंगे।

3 .पुनपुन प्रखंड के पुनपुन में भी पंचायत चुनाव नहीं होंगे।

4 .पालीगंज प्रखंड के निरखपुर पाली और रामपुर नगवां में पंचायत चुनाव नहीं होंगे।

5 .बिहटा प्रखंड के बिहटा, श्रीरामपुर, राघोपुर और अमहारा में पंचायत चुनाव नहीं होंगे।

6 .संपतचक प्रखंड के कनौजी कछुआरा, बैरिया कर्णपुरा, सोना गोपालपुर और भेलवारा दरियापुर में पंचायत चुनाव नहीं होंगे।

0 comments:

Post a Comment