पटना एयरपोर्ट से 15 शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइटें

न्यूज डेस्क: बिहार का पटना एयरपोर्ट आज के वर्तमान समय में तेजी के साथ उभरता हुआ एयरपोर्ट हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पटना शहर का विकास जीतनी तेजी के साथ हो रहा हैं उतनी तेजी के साथ इस शहर से लोग हवाई सफर का आनंद ले रहें हैं।

खबर के अनुसार पटना एयरपोर्ट से देश के 15 शहरों के लिए डाइरेक्ट फ्लाइटें उड़ान भर रही हैं। इस एयरपोर्ट से लोग काफी मात्रा में हवाई सफर कर रहें हैं। यात्रिओं की संख्या भी तेजी के साथ बढ़ रही हैं। इसी को देखते हुए पटना के बिहटा में भी एक एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा हैं।

आपको बता दें की वर्तमान समय में पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, लखनऊ, बनारस, रांची, अहमदाबाद, अमृतसर, गौहाटी, पुणे, भुवनेश्वर, चंडिगढ़ के लिए डाइरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू कर दी गयी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पैसेंजर ग्रोथ की दृष्टि से पटना देश के सबसे तेजी से बढ़ रहे टॉप फाइव बड़े एयरपोर्ट में से एक हैं। इस एयरपोर्ट से हर साल करीब 40 लाख यात्री यात्रा करते हैं। आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में और भी ज्यादा इजाफा हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment