बिहार में फिर बढ़ेगा बसों का किराया, जानें कितना होगा भाड़ा

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में एक बार फिर बसों का किराया बढ़ाया जा सकता हैं। इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द इसपर फैसला लिया जा सकता हैं।

खबर के अनुसार डीजलों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बस के किरायों में इजाफा करने का फैसला लिया जा सकता हैं। बस ऑपरेटर किराया बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। इस सन्दर्भ में बहुत जल्द कोई सूचना जारी किया जा सकता हैं।

ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने बताया कि 2018 में बसों का किराया बढ़ाया गया था। उस समय यानि की साल 2018 में डीजल 65 रूपये मिलती थी। लेकिन अब डीजल 95 रुपये हो गई है। इसलिए बस किराया में इजाफा हो सकता हैं।

बता दें की बिहार में डीजल और पेट्रोल की कीमत तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं। जिससे महंगी में भी इजाफा हो रहा हैं। इसका सीधा असर आम आदमी पर दिखाई दे रहा हैं। अगर बस किराया में इजाफा होता हैं तो लोगों को ज्यादा पैसा चुकाना होगा।

0 comments:

Post a Comment