सावधान रहें, बिहार के कई हिस्सों में बिजली गिरने की आशंका

न्यूज डेस्क: पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बिहार के कई हिस्सों में बिजली गिरने की आशंका जताई हैं। साथ ही साथ कुछ जिलों में तेज गरज के साथ भारी बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की हैं और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया हैं।

खबर के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती हैं। कुछ इलाकों में बिजली भी गिर सकती हैं। इसलिए आप बारिश के दौरान बाहर निकलने से बचें।

बता दें की मानसून की रेखा अपने तय स्थान से उत्तर की ओर बढ़ रही है। जिससे कारण बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। जबकि इन जिलों के कुछ इलाकों में बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment