ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व दरभंगा जिले में भी स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा। पहले चरण में ये मीटर इन जिलों के शहरी इलाको में लगाया जायेगा। शुरुआत में कम से कम पांच-पांच हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
बता दें की पहले चरण में पूरे बिहार में 23 लाख 4 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। वहीं उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व दरभंगा में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए चुना गया हैं। इन जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी।
क्या हैं स्मार्ट मीटर : बता दें की बिजली स्मार्ट मीटर मोबाइल की तरह काम करता हैं। यानि की आप जितना बिजली का खर्च करेंगे उतना बैलेंस कटेगा। रिचार्ज खत्म होने पर एक से तीन दिन का समय दिया जाएगा। इस अवधि के बीच आपको रिचार्ज कराना होगा। अगर आप रिचार्ज नहीं कराएंगे तो बिजली कट जाएगी।
0 comments:
Post a Comment