बिहार में कल से होगी कक्षा एक से पांचवीं तक की पढ़ाई

PATNA न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना महामारी के कारण राज्य के सभी स्कूल को बंद रखा गया हैं। जबतक की कोरोना पूरी तरह से ख़त्म नहीं हो जाता तब तक स्कूल को बंद रखा जाएगा। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की बिहार में कल यानि की 28 जून से कक्षा एक से पांचवीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी।

खबर के अनुसार बिहार में ये पढ़ाई डीडी बिहार टीवी पर होगी। बच्चें इस टीवी पर पढ़ाई कर सकते हैं। उन्हें टीचर के द्वारा पढ़ाई कराया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन से पांच बजे तक दूरदर्शन पर इसकी पढ़ाई होगी। 

बता दें की शैक्षिक सत्र 2021-22 में एडमिशन लेने वाले बच्चों का पहली बार सोमवार से पढ़ाई शुरू होगी। चार से पांच बजे तक एक घंटा कक्षा चार और कक्षा पांच के बच्चों की पढ़ाई होगी। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं।

जो बच्चें कोरोना महामारी के कारण घर पर बैठे हैं और पढ़ाई नहीं कर पा रहें हैं वो कल से डीडी बिहार टीवी चैनल पर पढ़ाई जरूर करें। क्यों की शिक्षक उनके पाठ्यचर्या से जुड़े पाठ पढ़ायेंगे। साथ ही साथ बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे।

0 comments:

Post a Comment