बिहार में ईवीएम के साथ बैलेट पेपर से भी होगा पंचायत चुनाव

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार में ईवीएम के साथ बैलेट पेपर के द्वारा भी पंचायत चुनाव कराये जाएंगे। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं।

खबर के अनुसार राज्य चुनाव आयोगा ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है की बिहार में छह पद के लिए पंचायत चुनाव कराये जाएंगे। इस दौरान छह में से चार पदों का मतदान ईवीएम से करवाए जाएंगे जबकि दो पदों पर बैलेट पेपर से वोटिंग होगी।

बता दें की बिहार में पंच और सरपंच का मतदान बैलेट पेपर से करवाने की तैयारी चल रही है। जबकि जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति के पदों के लिए मतदान EVM मशीन के द्वारा कराया जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार में इस साल 10 चरणों में चुनाव कराये जाएंगे। यह चुनाव अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर सितंबर-अक्टूबर में हो सकते हैं। बहुत जल्द राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment