पटना सहित 14 जिलों में मिले कोरोना के 132 नए मरीज, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई हैं। प्रतिदिन कोरोना के मरीजों में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ने लगी हैं। साथ ही साथ लोगों को एकबार फिर से कोरोना संक्रमण ने डराना शुरू कर दिया हैं। 

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुरूवार के दिन पटना सहित 14 जिलों में कोरोना के 132 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले बुधवार को कोरोना के 77 संक्रमित मरीज मिले थें। इसतरह से राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं।

आपको बता दें की गुरुवार को पटना जिले में कोरोना के 60 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद गया जिले में कोरोना के 46 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। बिहार के इन दो जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा हैं।

वहीं बिहार के मुंगेर जिले में पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि बक्सर, जमुई व जहानाबाद जिले में तीन-तीन नये संक्रमित की पहचान की गई हैं। वहीं मधेपुरा व सारण जिले में दो-दो संक्रमित, दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, सहरसा व सारण जिले में एक-एक नये संक्रमित मरीज मिले हैं।

0 comments:

Post a Comment