खबर के अनुसार सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 327 रनों पर सिमटी गई थी। उसके बाद गेंदबाजों ने मेजबानों को 200 रन भी नहीं बनाने दिए और साऊथ अफ्रीका की टीम को 197 रन पर ऑल आउट कर दिया। इस दौरान मोहम्मद शमी की गेंदों ने खूब कहर बरपाया।
आपको बता दें की भारत के मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए हैं। शमी ने 16 ओवर में महज 44 रन देकर ये कारनामा किया हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर और बुमराह को 2-2 विकेट मिले हैं। इस दौरान मोहम्मद सिराज को भी एक सफलता मिली हैं।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत के मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। फिलहाल केएल राहुल 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जबकि अग्रवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment