पटना, बक्सर, नालंदा सहित सभी जिलों के शिक्षकों को वेतन में मिलेगा एरियर

न्यूज डेस्क: पटना, बक्सर, नालंदा सहित सभी जिलों के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि राज्य के सभी नियोजित टीचरों को बढ़ा हुआ वेतन जनवरी से दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार विभाग राज्य के टीचरों को इस दौरान एरियर का भुगतान भी कर सकती हैं। आपको बता दें की माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। 

31 दिसंबर तक साढ़े तीन लाख से अधिक शिक्षकों के मूल वेतन में घोषित 15 प्रतिशत वृद्धि पत्र एनआइसी के वेब पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा। इसके बाद राज्य के  शिक्षक इसे देख सकते हैं और जान सकते हैं की उनके वेतन में कितना वृद्धि किया गया हैं।

वहीं अगर किसी शिक्षक को उनके बढ़े हुए वेतन पर कोई एतराज या कोई आपत्ति हैं तो उनके लिए शिक्षा विभाग ने तीन जनवरी से सात जनवरी तक का समय निर्धारण किया गया हैं। इस अवधि में शिक्षक वेतन वृद्धि पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment