लखनऊ, मेरठ सहित सभी जिलों में इन लोगों को 10-10 हजार देगी सरकार

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ सहित सभी जिलों में संविदा पर कार्यरत एएनएम के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया हैं की राज्य में संविदा पर काम करने वाले एएनएम को 10-10 हजार रुपये दिया जायेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा है की लगातार 60 दिन तक टीकाकरण का काम करने वाली संविदा पर कार्यरत एएनएम को एकमुश्त 10 हजार रुपए देंगे। बहुत जल्द पैसो की राशि संविदा पर काम करने वाले एएनएम के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।

वहीं उन्होंने आशा बहुओं को राज्य सरकार के कोटे से दिए जाने वाले मानदेय को 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किए जाने का भी ऐलान किया। साथ ही साथ उन्होंने कहा की केंद्रीय मानदेय और अन्य योजनाओं के लाभ से आशा बहुओं को अब 6000 रुपए प्रतिमाह मिलेगा।

आपको बता दें की सीएम योगी ने लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से आशा बहुओं के लिए स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले चरण में 80 हजार आशाओं को स्मार्ट फोन दिए जायेंगे। 

0 comments:

Post a Comment