पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व गया को लेकर नीतीश का बड़ा ऐलान

न्यूज डेस्क: पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व गया को लेकर सीएम नीतीश ने बड़ा ऐलान किया हैं। उन्होंने कहा है की बिहार के पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व गया शहर में स्थित मेडिकल कॉलेजों का अगले चार वर्षों में विस्तार किया जायेगा। 

आईजीआईएमएस, एनएमसीएच समेत भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया के मेडिकल कॉलेज में भी 2500 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा। साथ ही साथ इन अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। 

उन्होंने कहा है की पटना के पीएमसीएच को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जा रहा हैं। यहां 5400 से अधिक बेड का मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। बहुत जल्द इसका निर्माण किया जायेगा।

आपको बता दें की नीतीश कुमार पटना के पीएमसीएच को दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने जा रहे हैं। इसको लेकर आदेश भी जारी किया जा चूका हैं। साथ ही साथ यहां निर्माण कार्य भी शुरू हो गया हैं। इस अस्पताल को हाई टेक्नोलॉजी से लैस किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment