पटना : बिहार में शराब पीने वालों को सीधा जेल, CM का आदेश

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया हैं की बिहार में किसी भी व्यक्ति को शराब पीने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा है की अगर कोई व्यक्ति शराबबंदी कानून को तोड़ता हैं तो उसे सीधा जेल जाना पड़ेगा। बिहार में किसी को भी शराब पीने की इजाजत नहीं होगी। जो लोग शराब का कारोबार करते हैं उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा।

नीतीश कुमार ने कहा की शराब पीना किसी का मौलिक अधिकार नहीं है। कुछ लोगों को समाज सुधार से कोई भी लेना-देना नहीं है। वो लोग शराब जैसी खतरनाक चीजों को भी सही बताने में लगे हैं और कुतर्क कर रहे हैं। जो की गलत हैं।

उन्होने कहा की हमारी सरकार विकास के साथ ही सामाजिक सुधार के लिए भी संकल्पित है और हम इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। शराबबंदी के साथ ही दहेज उन्मूलन और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ भी सरकार विशेष अभियान चला रही है।

0 comments:

Post a Comment