पटना के 16 इलाकों में तेजी फैल रहा कोरोना, आप रहें सावधान

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। पटना के करीब 16 इलाकों में कोरोना के हो रहे फैलाव को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया हैं। इन इलाकों में रहने वाले लोग सावधान रहें और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करें। 

खबर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 132 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमे राजधानी पटना के 60 लोग शामिल हैं। एजी कॉलोनी, बेऊर, फुलवारीशरीफ, राजीव नगर, नेहरू नगर, महेंद्रू, पाटलिपुत्र आदि इलाकों में रोजाना कोरोना मरीज मिल रहे हैं।

प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से राजधानी में तीसरी लहर का खतरा मडराने लगा हैं। ऐसे में पटनावासी सावधान रहें तथा घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगाए। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें।

पटना के इन इलाकों में सबसे ज्यादा मामले। 

न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, जक्कनपुर में गिरजा पथ, राजीव नगर, नेहरू नगर, खेमनीचक में शिवनगर, महेंद्रू, अगमकुआं, वार्ड नंबर 4 स्थित खाजपुरा बिचली गली, एजी कॉलोनी, पटेल नगर, फुलवारीशरीफ, रूपसपुर, राजा बाजार का चाणक्यपुरी मछली गली, बेली रोड का बीपीएससी, वार्ड नंबर 50 स्थित सुल्तानगंज और आदर्श कॉलोनी (रोड नंबर 5).

0 comments:

Post a Comment