देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ के लोग हर महीने पाए 1 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

न्यूज डेस्क: देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ सहित यूपी के किसी भी जिले में रहने वाले वैसे लोग जिनकी उम्र 60 या उससे अधिक हैं वो लोग यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन लोगों को यूपी सरकार की ओर से हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना के तहत प्रदेश के वो सभी बुजुर्ग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, सरकार उनको महीने के हिसाब से कुछ धनराशि पेंशन के रूप में देगी। पहले लोगों को पांच सौ रुपये की राशि मिलती थी। लेकिन इस महीने से लोगों को अब 1 हजार रुपये मिलेगा।

इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों के बैंक खाते में हर 3 महीने में पैसे भी रकम भेजी जाती हैं। जो भी बुजुर्ग यूपी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनको इसके लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा जो कि ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

आवेदन करने के लिए दस्तावेज : अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड,  निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और बैंक खाता आदि होनी चाहिए। सभी प्रमाण पत्र लाभ्यर्थी के नाम से होना चाहिए।

आवेदन के लिए वेबसाइट : https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx

कितना मिलेगा पैसा : हर महीने 1 हजार रुपये, सीधे बैंक अकाउंट में।

0 comments:

Post a Comment