खबर के अनुसार वाराणसी से बक्सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ, नवादा होते हुए हावड़ा तक बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। इसको लेकर हाई स्पीड रेल कारिडोर ने संबंधित जिले के जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे डीपीआर बनाने में सहयोग मांगा है।
आपको बता दें की मोदी सरकार देश के अलग-अलग रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही हैं। इसको लेकर कई जगहों पर डीपीआर तैयार किया जा रहा हैं तो कुछ जगहों पर तैयारी कर लिया गया हैं तो कुछ इलाकों में काम कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं।
वहीं सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले पांच साल में वाराणसी से हावड़ा तक का सफर महज चार से पांच घंटे में पूरा हो सकेगा। इससे सबसे ज्यादा लाभ बिहार के लोगों को होगा। क्यों की ये बुलेट ट्रेन बिहार के कई जिलों से होकर गुजरेगा।
0 comments:
Post a Comment