पटना ज्योतिष : आज इस मंत्र से करें श्री गणेश को प्रसन्न, मिलेगा सुख ही सुख

धर्म डेस्क: शास्त्रों में बुधवार का दिन बहुत अच्छा दिन माना गया हैं। इस दिन भगवान गणेश की पूजा आराधना की जाती हैं। गणेश की पूजा करने से जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती हैं और इंसान को जीवन में सुख ही सुख मिलता हैं।

पटना के ज्योतिष की मानें तो बुधवार के दिन अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से भगवान गणेश को आहन करता हैं तो गणपति उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। साथ ही साथ भगवान गणेश की कृपा भी इंसान के दैनिक जीवन पर बनी रहती हैं।

आज इस मंत्र से करें श्री गणेश को प्रसन्न, मिलेगा सुख ही सुख। 

ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।

ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, सिदि्ध पति। मेरे कर दूर क्लेश।।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन सुबह के समय स्नान करने के बाद भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा करने के बाद अगर इस मंत्र का जाप 108 बार किया जाए तो व्यक्ति के जीवन के सभी दुख खत्म हो जाते हैं। साथ ही साथ इंसान को सभी कार्यों में सफलता मिलती हैं और उन्हें जीवन में मान-सम्मान प्राप्त होता हैं और उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं  तथा जीवन में सुख ही सुख मिलता हैं।

0 comments:

Post a Comment