पटना : बिहार में प्रधानाध्यापक-प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन फरवरी में

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के स्कूलों में प्रधानाध्यापक-प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया फरवरी महीने से शुरू हो सकती हैं। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के 40506 पद और उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक के 6421 पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग के पास भेज दी है। 

आपको बता दें की इन पदों पर भर्ती को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग फरवरी महीने में नोटिफिकेशन जारी करेगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए लगभग एक माह का समय दिया जाएगा।

प्रधानाध्यापक के लिए योग्यता : न्यूनतम 31 और अधिकतम 47 वर्ष आयु के शिक्षक प्रधानाध्यापक के लिए आवेदन कर सकेंगे। वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य  है। इन्हे मान्यताप्राप्त विवि से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए। 

प्रधान शिक्षक के लिए योग्यता : पंचायत या नगर प्रारंभिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 8 साल तक पढ़ाने वाले  शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के तहत स्नातक शिक्षक जो दो साल से अधिक कार्य कर चुके हैं वे आवेदन कर सकेंगे। वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

0 comments:

Post a Comment