पटना : बिहार में मास्क लगाना अनिवार्य, जगह-जगह होगी चेकिंग

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना में कोरोना के बढ़ते फैलाव को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जगह-जगह मास्क चेकिंग किया जा रहा हैं। 

खबर के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए व्यापारी संगठनों ने शहर के दुकानदारों और ग्राहकों से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही साथ बिना मास्क के दूकान में प्रवेश नहीं देने के आदेश दिए गए हैं।

कोरोना की तीसरी लहर का असर व्यापार पर पड़ सकता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने शहर के दुकानदारों से अपील की है कि वो बिना मास्क किसी भी ग्राहक को दूकान में आने ना दें।

उन्होंने कहा है घर से बाहर बिना मास्क नहीं निकलें और दो गज की दूरी का पालन पूरी सख्ती से करें। बता दें की पटना सहित राज्य के कई जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। जिसे देखते हुए सख्ती शुरू हो गई हैं।

0 comments:

Post a Comment