रांची : झारखंड में पारा शिक्षकों का 50 फीसदी बढ़ा मानदेय, वेतनमान नहीं

न्यूज डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड सरकार ने ये फैसला किया हैं की रांची के सभी पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया जायेगा। हालांकि उन्हें वेतनमान नहीं दिया जायेगा।

खबर के अनुसार झारखंड में टेट पास सभी पारा शिक्षकों के मानदेय में एक मुश्त 50 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। जबकि वैसे पारा शिक्षक जो टेट पास नहीं हैं उनके मानदेय में 40 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इन्हे आकलन परीक्षा भी देना होगा। 

आपको बता दें की वैसे पारा शिक्षक जो आकलन परीक्षा पास कर जाते हैं। उनके मानदेय में अलग से 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाएगी। इसको लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने झारखंड पारा शिक्षक सेवाशर्त नियमावली 2021 के प्रारूप में इसका प्रावधान किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2022 के प्रभाव से यह नियम लागू हो जायेगा। टेट और आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों की हर साल तीन प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी भी की जाएगी। साथ ही साथ ईपीएफ के लिए पारा शिक्षकों के मानदेय से ही राशि काटकर जमा की जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment