दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर अगले आदेश तक बंद

न्यूज डेस्क: दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसको लेकर सरकार की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों समेत तमाम शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया गया है। साथ ही साथ नई गाइडलाइन्स भी जारी की गई हैं। जिसका पालन करना सभी वक्तियों के लिए अनिवार्य हैं।

नई गाइडलाइन्स के अनुसार शादियों और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में 20 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की परमिशन नहीं होगी। साथ ही साथ इन कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। 

इतना हीं नहीं दिल्ली में गैर-जरूरी सामान की दुकानें ऑड ईवन के नियम के अनुसार खुलेंगी। वहीं ऑनलाइन शिक्षण कार्य, सीबीएसई रजिस्ट्रेशन और CBSE परीक्षाएं, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, साइनमेंट आदि 11 वीं और 12 वीं कक्षा के लिए शेड्यूल के अनुसार होगी।

0 comments:

Post a Comment