खबर के अनुसार पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय जिलों के सभी घाटों की बंदोबस्ती पूरी कर ली गई हैं। एक सप्ताह के अंदर इन घाटों पर बालू उठाव का काम चालू कर दिया जायेगा। इससे बाजार में भरपूर मात्रा में बालू उपलब्ध होगी।
जानकारों की मानें तो पिछले कई महीनों से बालू खनन का काम रोक दिया गया था। जिसके कारण बाजार में बालू की कमी हो गई थी। जिससे बालों की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही थी। लेकिन अब बालू की कीमतों में गिरावट होगी।
आपको बता दें की बालू घाटों की बंदोबस्ती बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड द्वारा इ-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से की गयी है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से (कन्सेट टू ऑपरेट) सीटीओ मिलने के बाद इन जिलों में बालू का खनन शुरू हो जायेगा। साथ ही साथ लोगों को सरकारी रेट पर बालू मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment