खबर के अनुसार गुजरात में आने वाले मानसून को लेकर गुजरात के मुख्य सचिव राजकुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई हैं। इस बैठक में गुजरात के सभी विभाग, केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों, सेना की तीनों इकाइयों के प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहें।
बता दें की मानसून के दौरान गुजरात के कई जिलों में अधिक बारिश होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा पहले से ही तैयारी की जा रही हैं। ताकि किसी तरह के आपदा से तुरंत निपटा जा सकें।
मुख्य सचिव राजकुमार ने कहा कि संभावित आपदा से निपटने को लेकर बेहतर तैयारी करें। आपदा में कम से कम नुकसान हो ऐसी स्थिति का भी निर्माण करें। उन्होंने सभी विभागों को आपदा प्रबंधन प्लान जरूरी बदलाव के लिए तैयार रहने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं आपदा से निपटने के लिए राज्य में एनडीआरएफ की 15 टीमें उपलब्ध रहेंगी।
0 comments:
Post a Comment