पटना, रांची और बोकारो में 250 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

न्यूज डेस्क: पटना, रांची और बोकारो में 250 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए तीन अलग-अलग संस्थानों के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

1 .स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बिहार में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Stenographer, Steno

 योग्यता : 12वीं पास।

 पदों की संख्या : कुल 232 पद। 

 चयन प्रक्रिया : एग्जाम के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : पटना।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2023-06-14

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.bssc.bihar.gov.in

2 .बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Lab Assistant/ Field Assistant, More Vacancies

 योग्यता : B.Sc, Diploma, M.E/M.Tech

 पदों की संख्या : कुल 06 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : रांची।

 चयन प्रक्रिया : मेरिट और इंटरव्यू के द्वारा।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2023-05-21

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक :  www.bitmesra.ac.in

3 .स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : General Duty Medical Officer

 योग्यता : MBBS

 पदों की संख्या : कुल 15 पद। 

 चयन प्रक्रिया ; इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : बोकारो।

 वेतनमान : 90000 रुपया प्रतिमाह।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2023-05-20

 आवेदन करने के लिए वेबसाइट : www.sailcareers.com

ऐसे करें आवेदन : अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और फिर आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment