यूपी के बांदा, चित्रकूट, आगरा, इटावा समेत 17 जिलों में लू का अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने आज यानि की सोमवार को यूपी के बांदा, चित्रकूट, आगरा, इटावा समेत 17 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं।

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने यूपी के बांदा, चित्रकूट, आगरा, इटावा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, मथुरा, फिरोजाबाद,  औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में लू का येलो अलर्ट जारी किया हैं। 

बता दें की इन जिलों में आज तेज गर्मी पड़ेगी, दोपहर के समय गर्म हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं। इसलिए दोपहर के समय सावधान रहें। साथ ही साथ बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकले और धुप में अपने सिर को हमेशा ढक कर रखें। 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45.7°C रिकॉर्ड किया गया हैं। जबकि झांसी में अधिकतम तापमान 45.6°C रिकॉर्ड किया गया हैं। आज भी इन जिलों में तापमान अधिकतम स्तर के आस-पास रहेगा।

0 comments:

Post a Comment