यूपी के जौनपुर, कुशीनगर, गोरखपुर समेत 19 जिलों में आज हीट वेव का अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के जौनपुर, कुशीनगर, गोरखपुर समेत 19 जिलों में आज हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना हैं। 

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने जौनपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, बांदा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, प्रयागराज, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, आजमगढ़, मऊ और संतकबीर नगर में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया हैं। 

बता दें की उत्तर प्रदेश के इन जिलों में तापमान 45 से 47 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। ऐसे में इन जिलों के लोग सावधान रहें और तेज धूप और लहर के दौरान बिना किसी वजह के बाहर ना निकले। साथ ही साथ धूप से सिर को ढक कर रखें।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 48 घंटे तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं हैं। 19 जिलों में अगले 48 घंटों तक हीटवेव जैसे हालात बने रहेंगे। बता दें की जब किसी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री के बीच हो तो उसे हीट वेव माना जाता है। 

0 comments:

Post a Comment