वापी-वलसाड और अहमदाबाद में 25 पदों पर वैकेंसी

न्यूज डेस्क: गुजरात में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के वापी-वलसाड और अहमदाबाद में 25 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए दो अलग-अलग संस्थानों के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें। 

1 .एम्प्लाइज स्टेट इन्शुरन्स कारपोरेशन में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Senior Resident

 योग्यता : PG Diploma, MS/MD

 पदों की संख्या : कुल 14 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 वेतनमान : नियमानुसार(नोटिश देखें)

 नौकरी करने का स्थान : वापी-वलसाड

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2023-05-26

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.esic.nic.in 

2 .हाई कोर्ट ऑफ गुजरात में कई पदों पर निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Peon, Home Attendant, Chowkidar

 योग्यता : 10वीं पास।

 पदों की संख्या : कुल 11 पद। 

 चयन प्रक्रिया : टेस्ट के द्वारा। 

 वेतनमान : नियमानुसार(नोटिश देखें)

 नौकरी करने का स्थान : अहमदाबाद।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2023-06-01

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.gujarathighcourt.nic.in

ऐसे करें आवेदन : अगर आप वापी-वलसाड और अहमदाबाद में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर विजिट करें। इसके बाद प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment