खबर के अनुसार इस तबादले को लेकर प्रभारी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने पत्र भी जारी किया है। इस जारी पत्र में कहा गया है की सभी कर्मचारी स्थानांतरित कार्यालय के लिए योगदान करने के लिए विरमित करें। वहीं 19 मई तक विरमित नहीं होने पर लिपिकों को 20 मई से स्वत: विरमित माने जाएंगे।
भागलपुर-बांका में शिक्षा विभाग के 34 कर्मचारियों का तबादला?
राहुल कुमार को डीइओ कार्यालय भागलपुर से आरडीडीइ कार्यालय भागलपुर भेजा गया।
पवन कमार झा को डीइओ कार्यालय भागलपुर से आरडीडीइ कार्यालय भागलपुर भेजा गया।
कुमार अभिषेक को डीइओ कार्यालय भागलपुर से आरडीडीइ कार्यालय भागलपुर भेजा गया।
रघुकुल तिलक को डीइओ कार्यालय भागलपुर से डीइओ कार्यालय बांका भेजा गया।
पंकज कुमार को डीइओ कार्यालय, भागलपुर से डायट, बांका भेजा गया हैं।
मो अबूजफर अली को डायट बांका से डीइओ कार्यालय, भागलपुर भेजा गया हैं।
कुमार शिवाजी को डीइओ कार्यालय, भागलपुर से डीइओ कार्यालय, बांका भेजा गया हैं।
पुष्पेंद्र कुमार को डीइओ कार्यालय, बांका से डीइओ कार्यालय, भागलपुर भेजा गया हैं।
गोपाल प्रसाद को डीइओ कार्यालय, भागलपुर से डीइओ कार्यालय, बांका भेजा गया हैं।
राकेश रंजन को डीइओ कार्यालय, भागलपुर से डीइओ कार्यालय, बांका भेजा गया हैं।
सीमा देवी को डीइओ बांका से डायट भागलपुर भेजा गया।
संतोष कुमार सुमन को टीटी कॉलेज भागलपुर से डीइओ कार्यालय भेजा गया।
विनोद कुमार को टीटी कॉलेज नगरपाड़ा से डीइओ कार्यालय भेजा गया हैं।
प्रेम शंकर झा को टीटी कॉलेज फुलवरिया से डीइओ कार्यालय भागलपुर भेजा गया हैं।
मो फाईक को डीइओ कार्यालय भागलपुर से डीइओ कार्यालय बांका भेजा गया हैं।
रवि कुमार को टीटी कॉलेज फुलवरिया से डीइओ कार्यालय भागलपुर भेजा गया हैं।
आशीष कुमार चौधरी को डायट भागलपुर से डीइओ कार्यालय भागलपुर भेजा गया हैं।
दीपक कुमार सिंह को आरडीडीइ कार्यालय से डीइओ कार्यालय भागलपुर भेजा गया हैं।
राजीव रंजन को डीइओ कार्यालय भागलपुर से डीइओ कार्यालय बांका भेजा गया हैं।
राजीव कुमार रंजन को डीइओ कार्यालय भागलपुर से डीइओ कार्यालय बांका भेजा गया।
राधाकृष्ण झा को आरडीडीइ कार्यालय भागलपुर से डीइओ कार्यालय बांका भेजा गया है।
शैलूआनंद को आरडीडीइ कार्यालय भागलपुर से डीइओ कार्यालय भागलपुर भेजा गया हैं।
संजय कुमार मंडल को डीइओ कार्यालय, भागलपुर से जिला स्कूल भागलपुर भेजा गया हैं।
मो अवसार आलम को डीइओ कार्यालय, भागलपुर से डीइओ कार्यालय, बांका भेजा गया हैं।
प्रभाष कुमार को डीइओ कार्यालय भागलपुर से डीइओ कार्यालय, बांका भेजा गया हैं।
देवेंद्र कुमार ठाकुर को डीइओ कार्यालय भागलपुर से डीइओ कार्यालय बांका भेजा गया हैं।
मो बेलाल अहमद को डीइओ कार्यालय भागलपुर से डीइओ कार्यालय बांका भेजा गया हैं।
राजन कुमार को आरडीडीइ कार्यालय, भागलपुर से डीइओ कार्यालय, भागलपुर भेजा गया हैं।
आनंद कुमार यादव को डीइओ कार्यालय, भागलपुर से डीइओ कार्यालय, बांका भेजा गया हैं।
रणजीत कुमार को नवस्थापित जिला स्कूल भागलपुर से डीइओ कार्यालय, भागलपुर भेजा गया हैं।
राजीव कुमार पासवान को आरडीडीइ कार्यालय, भागलपुर से डीइओ कार्यालय, भागलपुर भेजा गया हैं।
संदीप कुमार को डीइओ कार्यालय भागलपुर से प्राथमिक शिक्षा शिक्षक महाविद्यालय फुलवरिया भेजा गया।
मुकेश कुमार को डीइओ कार्यालय भागलपुर से प्राथमिक शिक्षा शिक्षण महाविद्यालय फुलवरिया भेजा गया।
0 comments:
Post a Comment