अहमदाबाद से गोवा, पुणे, इंदौर की सस्ती हवाई उड़ानें

गुजरात : गर्मी के इस मौसम में अगर आप अहमदाबाद से गोवा, पुणे, इंदौर की यात्रा करना चाहते हैं तो आप सस्ती हवाई उड़ानों की टिकट बुक कर सकते हैं। क्यों की makemytrip के द्वारा फ्लाइट टिकट के दाम में छूट दिया जा रहा हैं।

खबर के अनुसार Axis Bank Credit & Debit Cards से अगर आप टिकट बुक करते हैं तो आपको  12% Instant Discount मिलेगा। हालांकि Axis Bank क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक के लिए आपको कोड MMTWEDCREDIT का इस्तेमाल करना होगा।

वहीं Axis Bank डेविट कार्ड से टिकट बुक के लिए कोड MMTWEDDEBIT का इस्तेमाल करना होगा। इस कोड के इस्तेमाल कर फ्लाइट टिकट की कीमतों में भारी डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं और सस्ती हवाई उड़ान का आनंद उठा सकते हैं।

अहमदाबाद से गोवा, पुणे, इंदौर का विमान किराया?

अहमदाबाद से पुणे का विमान किराया : 24 मई 3996 रुपया।

अहमदाबाद से गोवा का विमान किराया : 22 मई को 5912 रुपया।

अहमदाबाद से इंदौर का विमान किराया : 24 मई को 3555 रुपया।

0 comments:

Post a Comment