पटना, धनबाद और रांची में 45 पदों पर निकली वैकेंसी

न्यूज डेस्क: पटना, धनबाद और रांची में 45 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी तीन अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

1 .नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Junior Research Fellow

 योग्यता : एमटेक, एमएससी आदि।

 पदों की संख्या : कुल 01 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : पटना।

 वेतनमान : 31000 रुपया प्रतिमाह।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2023-05-30

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.nitp.ac.in

2 .इंडियन स्कूल ऑफ़ माइंस धनबाद में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : प्रोजेक्ट असिस्टेंट।

 योग्यता : बीटेक, एमटेक आदि।

 पदों की संख्या : कुल 02 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा।

 नौकरी करने का स्थान : धनबाद।

 वेतनमान : 20,000 - 28,000 प्रतिमाह।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2023-05-21

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.ismdhanbad.ac.in

3 .हाई कोर्ट ऑफ झारखण्ड में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Personal Assistant

 योग्यता : ग्रेजुएट्स।

 पदों की संख्या : कुल 42 पद। 

 चयन प्रक्रिया : टेस्ट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : रांची।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2023-06-24

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.jharkhandhighcourt.nic.in

ऐसे करें आवेदन : पटना, धनबाद और रांची में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment