बिहार के भागलपुर में सरकारी जमीन बेच रहे लोग, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भागलपुर में कुछ लोग सरकारी जमीन बेच रहे हैं। इसको लेकर थानों में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। ऐसे लोगों से सावधान रहें और सरकारी जमीन की खरीद ना करें। 

दरअसल एनएच-80 को दोगच्छी से जीरोमाइल तक जोड़ने वाली बायपास के लिए  वर्ष 2004 व 2006 में 33 मौजों की 335 एकड़ जमीन को अधिग्रहीत किया गया था। लेकिन अभी तक इस जमीन का म्यूटेशन नहीं कराया गया है, जिसका फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं। 

एनएच के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि अधिग्रहित जमीन की दाखिल-खारिज नहीं होने से जमीन को बेचने के मामले सामने आए हैं। कुछ लोगों के द्वारा इस जमीन को बेचा जा रहा हैं, जिन पर शिकायत दर्ज कराई गई है।

बता दें की सड़क किनारे विकास कार्य को लेकर भूअर्जन विभाग के द्वारा नाथनगर, गोराडीह, सबौर व जगदीशपुर के 33 मौजों की 335 एकड़ जमीन को अधिग्रहीत किया था। अभी तक इसका दाखिल-खारिज नहीं हुआ हैं जिसका फायदा कुछ लोग उठाकर जमीन को बेच रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment